Wednesday 20 July 2016



"हमसफ़र "

आज कुछ दोस्तों की तस्वीर देखी ,
कभी ज्ञान प्राप्ति के मार्ग में हमसफ़र थे 

बहुत सीखा है  मैंने इनसे 
बहुत कुछ देखा  मैंने इनमे 
गौरव का सदैव प्रसन्न  रहना 
हाकिम का होसला बढ़ाना 
लव का दोस्ताना व्यव्हार 
हरप्रीत में  सबका प्रिय होना 
अमित की समझ 
रोाहंत और ज्ञाता का आत्मविशवास 
अंकित का मसखरापन 
मनीष का जूनून 

सब दिल में बसते हो 
सदैव प्रेमपूर्ण  रहना  
यही आशीष है । 



No comments:

Post a Comment