Tuesday 22 December 2015

"अहंकार  की पीड़ा "

बहुत पीड़ा देता है ,अहंकार 
मरने से पहले 
रक्तबीज  हो या भस्मासुर 
ईश्वरीय शक्ति का 
सहारा लेना ही पड़ता है । 
अहंकार को मृत्यु देने के लिए । 

बुद्ध और महावीर की साधना 
महपुरूषों का साथ
क्या नहीं करना पड़ता । 

आह !
अहंकार की पीड़ा से 
कभी तो मुक्ति मिलेगी ,
बुद्ध का मौन और महवीर का 
धैर्य कभी तो मिलेगा ।

ज्ञान उपलब्ध कभी तो होगा 
प्रकाश कभी तो होगा 
अहंकार लुप्त, कभी तो होगा ,
जीवन का ध्येय यही है ,
कभी तो जीवन का अर्थ मिलेगा ।