Thursday 14 July 2016

पीछे !!!!!  मुड़ 
बहुत  कुछ खरीद लिया इस बाजार से ,
नए मोबाइल ,नयी टी वी ,नयी कार 
नया घर !
किश्ते चुका दी बहुत 
अब रिश्तों की बारी है ,
कुछ हाथ थामने  है 
किसी के आंसू पोछने है ,
किसी के कंधे पर सर 
रखकर रोना है 
मुस्कुराहट बाँटना है ,
अपने दिल को हल्का करना है ,
यह सब बाजार में  नहीं ,
लोगो के दिल में मिलेगा । 
Photograph: Prabhu Parmar



2 comments: