Saturday 21 November 2015

"उसने कहा "

उसने कहा वह बहुत गरीब है ,
उस पर क़र्ज़ है 
वह परेशान है ,
मैं क्या कर सकता हुँ 
उसकी आवाज़ अस्तित्व मे गूंजी 
तभी उसने देखा एक कीट उसके 
पैरो के निचे आने वाला है ,
उसने एक पत्ते पर उसे उठाया 
और एक और रख दिया । 
वह अपने आप को धन्य 
महसूस कर रहा था।  

No comments:

Post a Comment