Tuesday, 30 December 2025

खामोशी से सहने वाला ही बनाता है अपना आसमान

 

अपमान ही जिनकी रोज़ी है, वही सबसे छोटे लोग हैं,

दूसरों को तोड़कर जो हँसें, उनके भीतर खोखले रोग हैं।

तानों से चलती है जिनकी नौकरी, झूठा है उनका मान,

खामोशी से सहने वाला ही बनाता है अपना आसमान।

No comments:

Post a Comment