कहीं प्यार नहीं
कहीं करुणा नहीं
फिर क्यों रोता है
जा युद्ध कर
युद्ध भूमि में फेंका गया है तू
कोई नहीं अपना तेरा
जहां से आया है
वहीं था अपना
यहां इनमें नहीं मिलेगा
इनमें मत ढूंढ कोई सहारा
युद्ध कर
नीडर हो और मुस्कुराते हुए चल
यही युद्ध है तेरा
यही नीति है उसकी
जहां से तू आया हैं
तेरा अपना था वह
जहां से तू आया है।
No comments:
Post a Comment