Saturday, 21 November 2015

Photograph:Prabhu Parmar
"अनगिनत "

हमारे पास अनगिनत सांसे नहीं होती 
की नकारात्मक विचारो से उन्हें 
बर्बाद कर दे 

हमारे पास अनगिनत धड़कने नहीं होती 
की किसी से नफरत करने में 
उनको बर्बाद कर दे 

हमारे पास अनगिनत दिन नहीं होते 
  की किसी से डरने में बर्बाद  कर दे

आनंद ,साहस और धैर्य से भरपूर 
जीवन ही 
सांसो की,धड़कनो की,
समय की सच्ची पूजा है । 


No comments:

Post a Comment