Sunday, 29 June 2025

वो जो मुझे पसंद नहीं होता है,

 वो जो मुझे पसंद नहीं होता है,

कभी-कभी वही रास्ता सही होता है

जिस पर कदम उठाने से डर लगता है,

वही मंज़िल तक पहुंचाता है हमें।


वो जो मुझे समझ में नहीं आता है,

अक्सर वही जीवन का नया संदेश होता है।

जब मन छुपा चाहता है अपनी आवाज़,

वही सच में मेरा सच्चा परचम होता है।


वो जो मुझे डराता है, रुलाता है,

वही मुझे मजबूत बनाता है।

मेरे भीतर की छिपी हिम्मत को जगाता है,

और मुझे नयी उड़ान भरना सिखाता है।


कभी-कभी जो नापसंद लगता है,

वो खुदा का कोई बड़ा उपहार होता है।

जिससे मैं सीखता हूँ, समझता हूँ, बढ़ता हूँ,

और अपने सपनों के करीब होता हूँ।


तो अब मैं उसे भी अपनाऊंगा,

जो मुझे पसंद नहीं होता है।

क्योंकि वही मेरी असली पहचान है,

और वही मेरी सबसे बड़ी ताकत होती है।


No comments:

Post a Comment