Sunday, 11 September 2022

सच्चा सुख


 सच्चा सुख है सपने देखने मे

सच्चे आनंद की अनुभूति

सपनों में रहने में

कभी कभी किसी के सपने

यथार्थ से मिल जाते हैं

और उनके सच होने का 

आभास होने लगता है

थोड़े समय मे ही सपने यथार्थ में

अपना सौंदर्य खो देते है

सपने का सौन्दर्य

सपनो के संसार में ही है!!!





No comments:

Post a Comment