Thursday, 29 September 2022

आज भी..

 आज भी याद है 

 जब तुम पर पहली बार नजर पड़ी थी

 तुम्हें पता ना था तुम बस लोगों से बातें कर रही थी

 निकला होगा एक दो बार तुम्हें बगैर देखे,

 अचानक नजर पड़ी और समय ठहर गया।

तुम से बातचीत मुझे मेरे उस हिस्से से मिला देती है,

 जो तुम्हें पहली बार देखकर

उस समय में कहीं ठहर गया था । 🙏🙏🌹🌹

अपने और समय

 जो बीत जाता है वह हमेशा के लिए चला जाता है,

 

बस दो क्षण पहले जो था वह अब कभी ना होगा।


 कभी ना आएगी वह घटना कभी ना आएंगे वह क्षण,


 यादों में हम उन्हें दोहरा सकते हैं जो जितना दोहराएगा उतना उन क्षणों में अटक जाएगा। ।


  समय की अत्यंत तेज गति में पिछला बीता क्षण पर हम अपना स्वामित्व खो देते हैं,


 आने वाला क्षण हमारी और आएगा या हमें छूकर निकल जाएगा ।


बस एक हवा के झोंके सा हम उसे महसूस करेंगे और वह निकल जाएगा ।


ना भविष्य का क्षण हाथ में आ रहा बीता हुआ क्षण,

 बीते दिनों की याद में इसलिए जी रहे के भविष्य  बीते हुए क्षणों से बेहतर आएगा.....   


समय कितना तेजी से चलता है

 पलक जो अभी-अभी झपकाईं थी

 वह भी कई जन्मों दूर चली गई।

अपने वह नहीं होते जो समय में साथ चल रहे होते हैं 

अपने वह होते हैं जिनके लिए समय ठहर जाता है🌹🌹✨✨🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹✨🌻🌸💐

Sunday, 11 September 2022

सच्चा सुख


 सच्चा सुख है सपने देखने मे

सच्चे आनंद की अनुभूति

सपनों में रहने में

कभी कभी किसी के सपने

यथार्थ से मिल जाते हैं

और उनके सच होने का 

आभास होने लगता है

थोड़े समय मे ही सपने यथार्थ में

अपना सौंदर्य खो देते है

सपने का सौन्दर्य

सपनो के संसार में ही है!!!





सपनें

 सपनों में पाओ या यथार्थ में

कुछ अंतर होता हैं भला

जितने सपने उतने संसार

अनंत सपने अनंत अनंत संसार

सब सच है और सब सपने भी है