Saturday, 28 May 2016

"सयुंक्त परिवार "

 यदि संसार से तनाव कम करना है 

ब्लड प्रेशर संतुलित  करना है ,

अवसाद कम करना है ,

ह्रदय रोग कम करना है ,

उत्साह बढ़ाना है ,

दिन प्रतिदिन उत्सव मानना है ,

अपनापन बढ़ाना  है ,

बच्चों  को आत्मविश्वास देना है ,

बुजुर्गो का खालीपन हटाना  है,

तो सयुंक्त परिवार बनाने होंगे ,

थोड़े जागकर सोचो ,

जीते जी स्वर्ग बनाया जा सकता है ,

स्वर्ग   के लिए प्रयास नहीं करना पड़ता 

बस अहंकार को गिरना होता है ,

वसुधैव कुटुम्बकम् वरदान है ईश्वर का 

बस थोड़ा जागकर उसे समझना  होगा ।

Photograph:Prabhu Parmar

No comments:

Post a Comment