Saturday, 7 November 2015

"मोम का घोड़ा "

मोम के घोड़े से आग का 
दरिया पार  ना होगा 
छोटी छोटी आशाओ से 
चार कदम भी चला न 
जा सकेगा ,

मोम  के घोडे को छोड़ना होगा 
नंगे पैर ही आग पर 
दौड़ना होगा 
जब तुम मोम के घोडे 
से उतरोगे ,पाओगे की 
आग शीतल हो गई 

सिर्फ घोड़े से उतरने का साहस ही 
तुम्हे विजय दिलाएगा 
पर हम खुद से ज्यादा 
खुदा  से ज्यादा 
मोम के घोड़े पर 
विश्वास करते है ।



No comments:

Post a Comment