Monday, 26 October 2015

"अति उत्साह "

अति उत्साह हो तो सयंमित हो जाओ
बुद्ध मना करते  है ,अति उत्साह के लिए
अति हीनता हो तो भी सयंमित हो जाओ
बुद्ध अति हीनता के लिए भी मना करते है

मध्यमार्ग में धीमे धीमे श्वास लो
शांत मन,मंद मंद मुस्कान
जो कृतज्ञता से भरी हो

हलकी हवा के झोके से
चेहरे पर ठंडक हो ,तृप्ति हो
तूफान में भी मध्यमार्ग का दिया
जलता है
अगर मध्यमार्ग का हो तो |!!




No comments:

Post a Comment