Wednesday, 20 July 2016



"हमसफ़र "

आज कुछ दोस्तों की तस्वीर देखी ,
कभी ज्ञान प्राप्ति के मार्ग में हमसफ़र थे 

बहुत सीखा है  मैंने इनसे 
बहुत कुछ देखा  मैंने इनमे 
गौरव का सदैव प्रसन्न  रहना 
हाकिम का होसला बढ़ाना 
लव का दोस्ताना व्यव्हार 
हरप्रीत में  सबका प्रिय होना 
अमित की समझ 
रोाहंत और ज्ञाता का आत्मविशवास 
अंकित का मसखरापन 
मनीष का जूनून 

सब दिल में बसते हो 
सदैव प्रेमपूर्ण  रहना  
यही आशीष है । 



|| दोस्ती  दिवस ||


हमने दर्द में भी तुम्हारा साथ निभाया । 

कुछ दर्द अपने दिल में हमारे लिए भी रख लो ।।  

दोस्ती का विज्ञानं.... 
दोस्ती सबसे कच्चा धागा  । 
पर सबसे  मजबूत आकर्षण ।। 

 कहते है ,जीवन बहुआयामी है ,   सही  है !
परन्तु जहा जीवन के   सारे आयाम  मिलते है । 
 उसे दोस्ती कहते है । ॥ 


Thursday, 14 July 2016

पीछे !!!!!  मुड़ 
बहुत  कुछ खरीद लिया इस बाजार से ,
नए मोबाइल ,नयी टी वी ,नयी कार 
नया घर !
किश्ते चुका दी बहुत 
अब रिश्तों की बारी है ,
कुछ हाथ थामने  है 
किसी के आंसू पोछने है ,
किसी के कंधे पर सर 
रखकर रोना है 
मुस्कुराहट बाँटना है ,
अपने दिल को हल्का करना है ,
यह सब बाजार में  नहीं ,
लोगो के दिल में मिलेगा । 
Photograph: Prabhu Parmar